आपसी विवाद में हुई मारपीट,युवक जख्मी
Gonda News - छपिया में आपसी विवाद के चलते एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबूलाल विश्वकर्मा को चांदनी चौक के पास अज्ञात लोगों ने हमला किया। पुलिस को सूचना देने के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 May 2025 12:46 AM

छपिया। आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार की रात बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी महुली खोरी नियंत्रण से लौट रहे थे । चांदनी चौक के पास अज्ञात लोग उसे रास्ते में मारने लगे । पीड़ित ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे अयोध्या रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलते ही ।मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।