वीडीओ के पद पर कई युवाओं का चयन
Gonda News - गोंडा जिले में कई युवाओं का वीडीओ के पद पर चयन हुआ है। हलधरमऊ ब्लॉक के अभिषेक सिंह, कटरा बाजार के प्रशांत सिंह और रुपईडीह के अंकित पांडेय का चयन किया गया है। उनके परिवारों में खुशी का माहौल है।
गोंडा। जिले के कई युवाओं का चयन वीडीओ के पद पर हुआ है। हलधरमऊ ब्लॉक ग्राम रेवारी के डा.सुनील सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ शिवम का ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। वहीं कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनापुर के किसान अनिल सिंह के बेटे प्रशांत सिंह का भी चयन वीडीओ के पद पर हुआ है। उनके पिता अनिल सिंह पेशे से किसान है मां शिक्षामित्र हैं। इसी तरह रुपईडीह के आकाश कुमार पांडेय उर्फ अंकित पांडेय पुत्र विजय कुमार पांडेय निवासी पुरैनिया के चयन ग्राम विकास अधिकारी के पद हुआ है। इस पर देव प्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर मिश्रा, राकेश कुमार, संतोष कुमार चतुर्वेदी, बबलू मंडल ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।