Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाYoung Man Commits Suicide by Jumping in Front of Train Near Itiyathok Railway Station

मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान, पहचान नहीं

इटियाथोक रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना काफी कोशिश के बाद नहीं हो पाई

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 21 Nov 2024 05:37 PM
share Share

इटियाथोक रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना काफी कोशिश के बाद नहीं हो पाई शिनाख्त

मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक रेलवे स्टेशन के पास स्थित क्रासिंग पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे को मालगाड़ी के सामने एक युवक ने कूदकर जान दे दी। घटना से रेलवे गेट के पास खड़े राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्टा हो गई। स्टेशन मास्टर इटियाथोक विवेकानंद शुक्ला की सूचना पर पहुंची रेलवे और सिविल पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया।

मामला इटियाथोक रेलवे स्टेशन का है। गुरुवार की सुबह नकहा जंगल डाउन मालगाड़ी गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी जैसे बिसुही नदी को क्रास कर इटियाथोक की तरफ बढ़ी उसी दौरान ट्रैक किनारे खड़े युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मालगाड़ी के लोको पायलट को जब तक कुछ पता चलता तब तक युवक का क्षत विक्षत शव ट्रैक पर फैल गया। उसने तत्काल घटना का मेमो इटियाथोक स्टेशन पर दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई लोग शव के शिनाख्त में जुटे रहे। रेलवे और सिविल पुलिस ने शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किए लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र करीब 25 वर्ष की बताई जा रही है उसके पास करीब 23422 की नकद राशि भी रेलवे पुलिस ने बरामद की है।

गेटमैन जब तक कुछ समझ पाता तब तक कूद गया युवक: इटियाथोक-गोंडा रेलवे ट्रैक पर गेट संख्या 150C पर तैनात गेटमैन मनोज मालगाड़ी को पास कराने के लिए क्रासिंग बंद करके मालगाड़ी का इंतजार कर रहा था। गेट बन्द होने से दोनों तरफ राहगीर भी मौजूद थे। गेटमैन मनोज ने बताया गेट के दक्षिण तरफ लगे बड़े-बड़े झाड़ के बीच यह युवक निकला और मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी के चालक ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल को सूचना भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें