Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाYoga camp in Sisai Bahlolpur stated importance of yoga

गोंडा : सिसई बहलोलपुर में योग शिविर, योग के बताए गए महत्व

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में सिसई बहलोलपुर में चल रहे नियमित योग कक्षा में योग व प्राणायाम किया गया। योग शिक्षक गौरव गुप्ता के द्वारा सूर्य...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, गोंडा Thu, 2 Jan 2020 01:36 PM
share Share
Follow Us on

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में सिसई बहलोलपुर में चल रहे नियमित योग कक्षा में योग व प्राणायाम किया गया। योग शिक्षक गौरव गुप्ता के द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रियकताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन के साथ-साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। प्राणायाम कपालभाति भस्त्रिका अनुलोम-विलोम भ्रामरी व प्रणव प्राणायाम आदि का भी अभ्यास करवाया गया।

प्रशिक्षक ने बताया योग के अभ्यास से हम अपने संपूर्ण जीवन को संस्कारवान समृद्धि और चरित्रवान बना सकते हैं। योगाचार्य ने समस्त योगसाधको को सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प करवाया।

कार्यक्रम में योग शिक्षक आदर्श गुप्ता, चंदन तिवारी, हरिशंकर तिवारी, गुरुबचन प्रजापति, छविलाल वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, बृजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, अंश पाठक  संतोष गुप्ता आदि कई योग साधक व ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें