Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाWorkshop on Cleanliness as Service Tips for Sanitation Heroes and Vehicle Drivers

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद

गोण्डा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 27 वार्डों के सफाई नायकों और वाहन चालकों को कूड़े के पृथक्करण के बारे में जानकारी दी गई। पालिका अध्यक्ष और ईओ ने सफाई की शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 04:55 PM
share Share

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की हुई कार्यशाला सफाई नायकों व वाहनों चालकों को दिए टिप्स

गोण्डा, संवाददाता। स्वच्छ गोण्डा-सुंदर गोण्डा, अब सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि इसे मूर्त रूप देने की कवायद की जा रही है। गुरुवार को पालिका सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पालिका क्षेत्र के सभी 27 वार्डों के सफाई नायकों और वाहन चालकों को कूड़े के स्रोत पर ही उसे पृथक्करण करने को बताया। इसमें पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद, ईओ संजय कुमार मिश्रा की ओर से मौजूद कर्मियों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। इसके अलावा संदीप तिवारी की ओर से शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई के अलावा हर घर से कूड़ा जुटाने और गीले कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाने को लेकर इसके टिप्स भी दिए गए। बाद में स्वच्छता ही सेवा विषय पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान ईओ ने बताया कि स्वच्छता को और कैसे बेहतर बनाया जाए। कार्यक्रम में अलग अलग वार्डों के सफाई नायकों व वाहन चालकों को साफ-सफाई के साथ वार्ड में हर घर से कूड़ा जुटाने पर जोर दिया। इसमें सूखा अलग और गीला अलग, इसके लिए अलग डिब्बे मुहैया कराए गए हैं और खतरनाक किस्म के कूड़े अलग जुटाना होगा मसलन, टूटा बल्ब, कांच के बोतल, गिलास आदि। जिन वार्डो में सुलभ शौचालय है, उसकी साफ-सफाई और खामियों को जरुर देख लें। कार्यक्रम में पालिका के मो फराज, मो. शारिफ, दिलीप कुमार कनैाजिया, गिरधर श्रीवास्तव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें