Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाWoman Files Complaint Against Assault and Threats Over Land Dispute in Rupidiha

मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज

गुड्डी देवी ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ गांव वालों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मना करने पर उन्होंने उसे मारा पीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 28 Sep 2024 06:42 PM
share Share

रुपईडीह, संवाददाता। भूमि कब्जेदारी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारने पीटने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत गुड्डी देवी ने पुलिस से की। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झौनहा पूर्वी के मजरा गुरई पुरवा के निवासी ननके उर्फ केशव राम की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके दरवाजे के सामने की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रात में कब्जा कर रहे थे। मना करने पर सभी लोगों ने मारा पीटा तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नान बच्चा नाई , लल्लू नाई व मुकेश कुमार के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि झौनहा पूर्वी में हुई मारपीट में गुड्डी देवी के शिकायती पत्र पर तीन लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें