गोंडा-घर के सामने बच्चे पर भेड़िए ने किया हमला, घायल
तरबगंज के रंगढार पुरवा में एक नौ वर्षीय बच्चे पर भेड़िए ने हमला किया। बच्चे के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने भेड़िए को लाठियों से मारा, जिससे बच्चा बच गया लेकिन घायल हो गया। वन विभाग और पुलिस रात में गांव...
तरबगंज, संवाददाता । ग्राम पंचायत पथार के रंगढार पुरवा मजरे में घर के सामने ही शुक्रवार देर शाम भेड़िए ने एक नौ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। भेड़िया बच्चे का सिर दबोच कर घर के पास की झाड़ियों की ओर खींच कर ले जा रहा था। इसी बीच बच्चे के चिल्लाने पर पड़ोस के लोगों ने देख लिया और हल्ला-गुल्ला करने लगे। ग्रामीणों ने लाठियों से भेड़िए पर कई वार किए तब जाकर उसने बच्चे का सिर छोड़ा। जाते - जाते भेड़िया बच्चे का हाथ चबा गया। घायल बच्चे को आनन - फानन में स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि रंगढार पुरवा निवासी नौ वर्षीय सुंदरम पुत्र स्व. कृष्ण कुमार शुक्रवार देर शाम अपने घर के सामने घूम रहा था, इसी बीच घात लगाकर भेड़िए ने हमला बोल दिया और उसे नोंचने लगा। ग्रामीण समीउल्ला सहित कई लोगों ने लाठी से भेड़िए को मारा तब भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। भेड़िए से सुंदरम के सिर व हाथ में चोटें आईं हैं। आनन फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने बच्चे का इलाज कर घर भेज दिया। माता लक्ष्मी ने बताया कि वह दरवाजे पर ही खाना बनाने के लिए पानी भर रही थी। तभी अंधेरी का फायदा उठाते हुए भेड़िए ने हमला बोल दिया। वह चिल्लाते हुए बच्चों की तरफ दौड़ी, वहीं शोर सुनकर समीउल्ला लाठी लेकर दौड़े और भेड़िया पर ताबड़ तोड़ कई लाठी मारी, तब जाकर बच्चों को छोड़कर भागा। वहीं खजूरी टेपरा निवासी रिजवान को भी बच्चे पर हमला करने से 30 मिनट पहले इसी भेड़िया ने काटा था।
रात भर सोए नहीं रंगढार पुरवा के लोग, लगाते रहे हांका : देर शाम भेड़िए के बच्चे पर हमला करने के बाद रंगढार पुरवा के लोग रात भर सोए नहीं। ग्रामीण ग्रुप पूरी रात गांव में घूमकर हांका लगाते रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण घटना के बाद गांव वाले रात भर सोए नहीं । गांव में दहशत व्याप्त है। कई ग्रामीण रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं, ऐसे में परिजनों और बच्चों में अधिक भय व्याप्त है। बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
रात में ही गांव पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम : भेड़िए द्वारा बच्चे पर हमला करने की सूचना पर वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम रात को ही भागकर रंगढार पुरवा पहुंची। टीम ने पहुंचकर गांव वालों से जानकारी ली और जंगली जानवरों से सतर्क रहने की अपील की। टीम ने गांव वालों को जंगली जानवरों के हमले को लेकर जागरुक भी किया है।
कोट
- सूचना पर रात में भी वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई थी। मौके से जंगली जानवर के पदचिन्ह का फोटो लिया गया है। टीम पदचिन्ह की जांच कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए बताया गया है। टीम किस जानवर ने हमला किया था, इसकी जांच कर रही है।
- ज्योतिर्मय शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी तरबगंज
कोट
- पुलिस की एक टीम रात में ही गांव गई थी। मैने खुद भी मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है। प्रथम दृष्टया शियार का हमला लग रहा है। बहराइच की घटना को देखते हुए ग्रामीण परेशान जरुर हैं। गांव में पुलिस की गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
- राजेश सिंह, एसओ तरबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।