Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाWild Animal Attacks Livestock Spreads Fear in Tarabganj Villages

गोंडा-जंगली जानवर के हमले में घायल बछिया की मौत

तरबगंज के मोहनपुर गांव में जंगली जानवर ने एक पशुपालक के गौवंश पर हमला किया, जिससे बछिया की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर घर से बाहर नहीं निकल रहे। वन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 28 Sep 2024 09:35 PM
share Share

तरबगंज, संवाददाता । वन रेंज परसदा के मोहनपुर गांव में जंगली जानवर ने शुक्रवार की रात में एक पशुपालक के गौवंश पर हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले में बुरी तरह से घायल बछिया ने शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। लोग लाठी - डंडा लिए बगैर घर से बाहर नहीं जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने पशुपालक बाल्मिक तिवारी के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पशुपालक बाल्मिक तिवारी ने बताया कि घर के पीछे गौवंश बांधे जाते हैं। बगल में ग्रामीणों की लंबी मक्के की खेती है। उसी मक्के के खेत से निकल कर जंगली जानवर ने बछिया पर हमला कर दिया, हमलावर जानवर पेट का अधिकांश हिस्सा खा गया। घायल गौवंश के शनिवार की सुबह मौत हो गई। बाल्मिक तिवारी ने बताया कि भेड़िया को सुबह मैने मक्के के खेत में देखा है, पुनः हमले के घात में था। ग्रामीणों की मदद से शोर मचाया गया तो मक्के के खेत में घुस गया। रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला ने बताया कि जंगली जानवर के हमले का तरीका बहुत ही भयानक है। घटना की जांच की जा रही है।

बाक्स

बकरियों पर हमले के बाद कई गांवों में दहशत

बालपुर। जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर पशोपेश में हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि क्षेत्र में भेड़िया आ गया है, जो कभी भी हमला कर सकता है। थाना करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बटौरा बख्तावर सिंह व परसागोड़री के दर्शन पुरवा के ग्रामीणों में भेड़िया आया कि सुगबुगाहट से भय दहशत का माहौल व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में ही ग्राम बटौरा बख्तावर में भेड़िए ने सात बकरियों के ऊपर हमला किया था जिसमें चार बकरियों की मौत हो गई थी और तीन को घायल थीं । वहीं ग्राम पंचायत परसा गोंडरी के ग्राम दर्शन पुरवा में भेड़िए ने नील गाय के बच्चे को घायल कर दिया था। भेड़िया आने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। बच्चों स्कूल भेजने को लेकर ग्रामीणों में भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी बालपुर नागेश्वर नाथ पटेल ने बताया कि जानकारी मिली है लेकिन भेड़िया दिखाई नहीं दिया है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें