परियोजना तो हुई पूरी, नहीं मिल रहा पीने का पानी
Gonda News - गोण्डा में, हर घर पेयजल परियोजना पूरी होने के बाद भी लोग पीने का पानी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। करोड़ों की लागत से बनी टंकियां हैंडओवर के लिए लटकी हुई हैं और अधिकांश टंकियों के लिए कोई आपरेटर उपलब्ध...

अधिकांश पानी टंकियां हैंडओवर के लिए लटकी बिना आपरेटर कैसे संचालित हो टंकियां, बनी समस्या
गोण्डा, संवाददाता।
हर घर सहज पेयजल परियोजना पूरी होने पर भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, करोड़ों की लागत से टंकियों का निर्माण तो हो चुका है, लेकिन वह अभी हैंडओवर के लिए लटकी हुई हैं। वहीं ज्यादातर टंकियों के संचालन के लिए कोई आपरेटर ही नहीं है। जिससे इसके संचालन में बड़ी समस्या बनी है। इलाकाई टंकियों के निर्माण और संचालन पर भी सवाल उठाना शुरु कर दिए हैं।
पेयजल के लिए सारा दारोमदार अब पानी टंकियों व निजी हैण्डपंपों पर टिका हुआ है। विभाग के दावे के मुताबिक जिन टंकियों का हाल में निर्माण किया गया उनमें दर्जनों तो उसी ग्राम पंचायतों को हैंडओवर किए जा चुके हैं लेकिन वो पानी नहीं उगल रहे हैं। वहीं कई टंकियों पर आपरेटर के इंतजाम नहीं हैं। कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने बताया कि उनसे भी एक आपरेटर रखने को कहा गया, बीते वर्ष अप्रैल से दो माह का मानदेय दिए। इसके बाद से वे खाली हाथ काम करने को तैयार नहीं हैं। इनमें अधिकांश तो सेवा ही छोड़कर जा चुके हैं। इससे पानी टंकियां असुरक्षित पड़ी हुई हैं। प्रधानों ने इसकी शिकायत भी डीएम से भी की है।
बाक्स
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना उद्देश्य: एसई
जल निगम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि पानी टंकियों से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना विभाग का उद्देश्य है। परियोजना के प्रथम चरण में 139 पानी टंकियों को निर्माण करना था। कई टंकियों को ग्राम पंचायतों को हैंडओवर किया गया है। हैंडओवर वाली किसी पानी टंकी में शिकायत मिलती है तो उसके तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। हालांकि अधिकांश टंकियां अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में लगी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।