Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsViolent Clash Over Counter Removal in Aryanagar Multiple Injuries and Police Intervention

दुकान के सामने काउंटर हटाने को लेकर मारपीट, कई घायल

Gonda News - आर्यनगर में सोमवार को दुकान के सामने लगे काउंटर को हटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग और हथगोला चलाया गया। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
दुकान के सामने काउंटर हटाने को लेकर मारपीट, कई घायल

रुपईडीह, संवाददाता। आर्यनगर में सोमवार को दुकान के सामने लगा काउंटर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप तो यह भी है कि कई राउंड फायरिंग व हथगोला भी चलाया गया है । जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को मेडिकल के लिए पीएचसी भेजा है। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला ने बताया कि गोंडा बहराइच मार्ग पर कस्बे दुकान के सामने से पड़ोस के दुकानदार ने काउंटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचारधीन है।

दुकान के सामने काउंटर हटाने को लेकर विजय पांडेय व पंकज सिंह में कहासुनी के साथ मारपीट हो गई। जिससे दुकान में बैठे कुछ लोगों ने विजय पाण्डेय को दुकान के अंदर खींच ले जाकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी डंडा, ईट ,पत्थर चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह भेजा। सूचना पर एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया अरविंद कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच व पड़ताल शुरू की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आर्यनगर में दुकान के सामने काउंटर रखने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। सभी को चिकित्सा परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है । मारपीट के दौरान गोंडा बहराइच पर लगा जाम : कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान गोंडा बहराइच मार्ग पर आवागमन बंद हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के दौरान गोंडा बहराइच मार्ग पर आवागमन बंद हो गया और आसपास के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर अंदर हो गए। पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस छावनी में तब्दील हुआ आर्यनगर : आर्यनगर में मारपीट के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय,क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला, विनोद कुमार पांडेय, पुनीत कुमार, लवकुश यादव, हरिकेश यादव,गुलाब सिंह, सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें