स्टाक उपलब्ध कराने की एसडीएम से मांग
तरबगंज की ग्राम प्रधान सरोज ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर रानीपुर की दुकान को सितम्बर का राशन स्टाक उपलब्ध कराने की मांग की है। जांच में भारी अनियमितताओं के कारण दुकान निलंबित की गई थी, लेकिन अब भी...
तरबगंज, संवाददाता । स्थानीय विकासखंड के करनीपुर की ग्राम प्रधान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर सितम्बर माह का राशन स्टाक सम्बद्ध दुकान सदाशिव ग्राम पंचायत रानीपुर को उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान सरोज ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत करनीपुर के उचित दर बिक्रेता द्वारा राशन वितरण कालाबाजारी के सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई। जिसमें डीएम के आदेश से हुई जांच में एसडीएम ने भारी अनियमिताओं को देखते हुए दुकान निलंबित कर संबंधित दुकान सदाशिव पुत्र राम प्रसाद ग्राम पंचायत रानीपुर में सम्बद्ध कर दिया था। 07 सितंबर से वितरण दिवस प्रारम्भ होने के बाद भी 09 सितंबर तक उचित दर बिक्रेता व उनके संचालक द्वारा सम्बद्ध उचित दर बिक्रेता सदाशिव को सम्बन्धित आवश्यक वस्तुओं का नियमानुसार उठान नहीं करवाया गया। एआरओ सप्लाई ने बताया कि जल्द ही स्टॉक उपलब्ध कराकर वितरण कर जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।