Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाVillage Head Requests Ration Stock for Suspended Shop in Tarabganj

स्टाक उपलब्ध कराने की एसडीएम से मांग

तरबगंज की ग्राम प्रधान सरोज ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर रानीपुर की दुकान को सितम्बर का राशन स्टाक उपलब्ध कराने की मांग की है। जांच में भारी अनियमितताओं के कारण दुकान निलंबित की गई थी, लेकिन अब भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 9 Sep 2024 12:17 PM
share Share

तरबगंज, संवाददाता । स्थानीय विकासखंड के करनीपुर की ग्राम प्रधान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर सितम्बर माह का राशन स्टाक सम्बद्ध दुकान सदाशिव ग्राम पंचायत रानीपुर को उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान सरोज ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत करनीपुर के उचित दर बिक्रेता द्वारा राशन वितरण कालाबाजारी के सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई। जिसमें डीएम के आदेश से हुई जांच में एसडीएम ने भारी अनियमिताओं को देखते हुए दुकान निलंबित कर संबंधित दुकान सदाशिव पुत्र राम प्रसाद ग्राम पंचायत रानीपुर में सम्बद्ध कर दिया था। 07 सितंबर से वितरण दिवस प्रारम्भ होने के बाद भी 09 सितंबर तक उचित दर बिक्रेता व उनके संचालक द्वारा सम्बद्ध उचित दर बिक्रेता सदाशिव को सम्बन्धित आवश्यक वस्तुओं का नियमानुसार उठान नहीं करवाया गया। एआरओ सप्लाई ने बताया कि जल्द ही स्टॉक उपलब्ध कराकर वितरण कर जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख