Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsUttar Pradesh Board Exams 44 Teachers Deployed for Online and Offline Monitoring

यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में लगाए 44 कर्मी

Gonda News - -डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में तैनाती -ऑनलाइन और

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 19 Feb 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में लगाए 44 कर्मी

-डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में तैनाती -ऑनलाइन और ऑफलाइन निगरानी को बनाए प्रभारी

गोंडा, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन निगरानी के लिए 44 शिक्षकों और कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग दिन रात तैयारी में जुटा हुआ है। बोर्ड परीक्षा पर निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में दो पॉलियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीआईओएस डॉ. राम चंद्र ने बताया कि सभी कंट्रोल रूम प्रभारी अपने केंद्रों पर नजर रखेंगे।

जिले के 149 केंद्रों पर 24 फरवरी से 12 मार्च तक दो पाली में आयोजित परीक्षा में 95,150 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे हाईस्कूल और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे में इंटर के छात्र परीक्षा देंगे। जिसके लिए दोनों पालियों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंट्रोल रूम प्रभारी के साथ सहयोगी कर्मियों को लगाया गया है। पहली पाली में ऑनलाइन कंट्रोल रूम प्रभारी राजकीय हाईस्कूल लौव्वाटेपरा की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव के साथ रानी, गुलशन, विजय कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार, सौरभ मौर्या, विश्वनाथ, अनूप कुमार, राम शंकर, अर्जुन प्रसाद को लगाया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में राजकीय हाईस्कूल बस्ती इटियाथोक के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा के साथ नदीम अहमद अंसारी, सुषमा तिवारी, बृजेश कुमार शुक्ला, रविंद्र कुमार, आदर्श तिवारी, राहुल त्रिपाठी, अर्चना चौरसिया, रीना पटेल, श्वेता सिंह, अंकित कुमार मिश्रा, राहुल नामित किया गया है। वहीं, ऑफलाइन कंट्रोल रूम प्रभारी में पंडरी कृपाल ब्लॉक के गिलौली राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका नीतू खत्री और राजकीय हाईस्कूल लौव्वाटेपरा की प्रधानाध्यापिका ममता चौधरी को ऑफलाइन कंट्रोल रूम प्रभारी के साथ सहकर्मियों की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें