गोण्डा-धानेपुर में हुए कामों को देखकर टीम खफा
Gonda News - धानेपुर में नगर पंचायत के विकास कार्यों की जांच के दौरान, नगरीय निकाय की टीम ने कई खामियां पाई। टीम ने निर्माणाधीन भवन, ओपेन जिम और साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्र की टूटी टाइल्स और...

धानेपुर/अलावल देवरिया, संवाददाता। निदेशालय से नगरीय निकाय की टीम सोमवार को नगर पंचायत धानेपुर में कराये गए कार्यों की जांच करने पहुंची जहां पर खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। सहायक निदेशक नगर विकास विभाग सविता शुक्ला की अगुवाई वाली टीम ने नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन,थाने के पास स्थित ओपेन जिम,इंटरलाकिंग का निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत परखने की कोशिश की । बीआरसी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। परिसर में बनाये गए आंगनबाड़ी केंद्र का टाइल्स टूटा होने, वायरिंग के बावजूद कनेक्शन न होने तार अलग लटकने और केंद्र के दरवाजे पर जंग ताले को देखकर नाराजगी जताई।
टीम ने ईओ से कहा कि टूटी टाइल्स को ठेकेदार बुलाकर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। टीम में शामिल इंजीनियर ने ओपी अस्थाना ने तंज कसते हुए कहा कि ईओ साहब कभी आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा खुलवाकर अंदर भी देख लिया करिए। इस दौरान ईओ रागिनी वर्मा सहित अन्य लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।