अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
Gonda News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायन गुट) ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2 दिसंबर संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में पुरानी पेंशन, कैशलैस...
गोण्डा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायन गुट) के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भैया राघव राम पांडे स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने कहा कि यह लड़ाई करो या मरो तथा अभी नहीं तो कभी नहीं की होगी। इस बार दो दिसम्बर संगठन के लिए निर्णायक दिन है। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलैस चिकित्सा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण सहित 18 मांगों को स्वीकृत कराने के लिए 2 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव और जेल भरो आंदोलन की रणनीति बनाई गई। आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों नेताओं ने विचार रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। जिला मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जिले की मुख्य समस्या एनपीएस का अपडेट होना है। इसको डीआईओएस संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। इस दौरान सुभाष चंद्र यादव, लाल चन्द्र चौधरी, सुरजीत वर्मा, संजय कुमार यादव, महेंद्र कुमार मिश्रा, बाबू राम आर्य, राज कुमार मौर्य, विवेकानंद, सुधाकर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।