सहायक अध्यापक भर्ती 2018: कड़ी निगरानी में परीक्षा शुरू, पुलिस बल तैनात
सीसीटीवी कैमरों और पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी के बीच रविवार को रविवार के गोंडा जिले के सात परीक्षा केन्द्रों पर सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की परीक्षा शुरू हो गई है। इस परीक्षा में जिले में 3552...
सीसीटीवी कैमरों और पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी के बीच रविवार को रविवार के गोंडा जिले के सात परीक्षा केन्द्रों पर सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की परीक्षा शुरू हो गई है। इस परीक्षा में जिले में 3552 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा पुलिस बल तैनात किया गया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा:आधार कार्ड व नया प्रवेश पत्र जरूरी
जिला प्रशासन खुद इस परीक्षा की गहनता से निगरानी कर रहा है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर तैनात पर्यवेक्षकों की निगरानी में ही उत्तर पुस्तिकाओं को सील किया जायेगा। पेपर आऊट की आशंका को देखते हुए एसपी ने स्वात और सर्विलांस टीम को लगाया है। बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।