आईटीआई कर्मियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Gonda News - गोंडा के उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मुद्दों पर प्रमुख सचिव से मुलाकात की। उन्होंने 2005 से पूर्व भर्ती कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग की...

गोंडा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षण कौशल एवं विकास उद्यमशीलता विभाग से मुलाकात कर मांग पत्र दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2005 से पूर्व सरकारी विभागों में भर्ती कर्मियों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। शासन की ओर से अनुदेशकों का प्रारंभिक ग्रेड पे 4600, अनुदेशकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किया जाए, 2016 में नियुक्त अनुदेशकों को स्थायीकरण करने सहित विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर पत्र देते हुए चर्चा कर निस्तारण की मांग उठाई गई है। इस दौरान अध्यक्ष हरिओम सिंह, रजनीश अरोड़ा, बृजमोहन शर्मा, आशुतोष वर्मा, शिवचंद राम सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।