Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाUP Board Extends Registration Deadline for Class 9 and 11 Students for 2024-25 Session

9वीं और 11वीं में आवेदन की तिथि बढ़ी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा 9 और 11 के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है। छात्रों को 50 रुपए शुल्क के साथ चालान जमा करना होगा। विद्यालयों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 24 Aug 2024 02:26 PM
share Share

गोंडा, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण भरने की तिथि बढ़ा दी है। डीआईओएस रामचन्द्र ने बताया कि यूपी बोर्ड ने नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के अग्रिम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध यूपी बोर्ड की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक अब नौवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स 10 सितंबर तक अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपए के साथ चालान जमा कर शैक्षिक विवरण अपलोड कर सकेंगे। जो अब तक 25 अगस्त रही है। 30 सितंबर तक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पंजीकृत छात्रों की सूची कार्यालय में जमा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख