Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsUP Board Exams Preparation Security and Logistics in Final Stages

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी में भेजे गए प्रश्न पत्र

Gonda News - गोंडा में 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। जीआईसी इंटर कॉलेज से प्रश्न पत्र भेजे गए हैं। पुलिस सुरक्षा में प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा रहा है और उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 19 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी में भेजे गए प्रश्न पत्र

गोंडा, संवाददाता। जिले में 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। जीआईसी इंटर कॉलेज से बुधवार को बोर्ड परीक्षा में बने केंद्रों के लिए प्रश्न पत्रों को भेजा गया। डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र ने बताया कि तहसील तरबगंज और मनकापुर क्षेत्र में बने केंद्रों पर बुधवार को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में प्रश्न पत्र भेजे गए हैं। 20 फरवरी को सदर तहसील और करनैलगंज क्षेत्र के केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की होगी। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं व प्रवेश पत्र पूर्व में ही भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। स्ट्रांग रूम की चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में रखी जाएगी। इसको खोलने व बंद करने का लाग बुक /रजिस्टर केंद्र पर तैनात पुलिस गार्ड की अभिरक्षा में रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें