जिले में 95 हजार छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा
-हाईस्कूल में 48440 और इंटर में 44870 विद्यार्थियों का पंजीकरण -इस
-हाईस्कूल में 48440 और इंटर में 44870 विद्यार्थियों का पंजीकरण
-इस बार जिले में करीब सवा सौ केंद्रों पर कराई जाएगी बोर्ड परीक्षा
गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। इसके साथ ही जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार जिले में करीब 95 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उधर, डीएम नेहा शर्मा ने जिले के 127 परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 17 टीमों का गठन किया। इनकी अगुवाई जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राम चन्द्र ने बताया कि फिलहाल 127 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा केंद्रों को लेकर 23 नवंबर तक आपत्तियां ली जा रही है। 25 नंवबर को आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की सूची फाइनल होगी। डीआईओएस के मुताबिक वर्ष 2025 में 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल में 48440 और इंटर में 44870 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इस बार की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कुल 95153 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। डीआईओएस ने कहा कि यूपी बोर्ड 2025 के परीक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए भरपूर समय दिया है। बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जानी है।
17 टीमें विद्यालयों में सुविधाओं की करेंगी पड़ताल: यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं की पड़ताल के लिए डीएम नेहा शर्मा ने 17 टीमें गठित की है। डीएम ने कहा कि निर्देश दिए है कि ये टीमें परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के आवंटन की जानकारी के साथ, विद्यालय की छवि, केंद्र निर्धारण के मानक को देखेंगे। डीएम की ओर से 127 परीक्षा केंद्रों के जांच टीम में नगर मजिस्ट्रेट को नगर क्षेत्र, चारों तहसीलों के एसडीएम के साथ सहयोग में बीईओ लगाए गए हैं। वहीं, डीडीओ पंडरी कृपाल, पीडी डीआरडीए इटियाथोक, जिला प्रोवेशन अधिकारी छपिया, डीएसओ मुजेहना, जिला गन्ना अधिकारी वजीरगंज, जिला आबकारी अधिकारी नवाबगंज संबधित ब्लॉकों के बीईओ के साथ परीक्षा केंद्रों के मानक तथा विद्यालयों के मानकों का निरीक्षण करके डीआईओएस के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।