Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाUncontrolled Bus Accident in Wazirganj Damage to Bikes and Stalls

बेकाबू रोडवेज बस से ढाबली-ठेलों को किया क्षतिग्रस्त

वजीरगंज में सोमवार तड़के प्रयाग डिपो की एक बस अनियंत्रित हो गई। इससे पटरियों पर खड़ी बाइकों और ठेलों को नुकसान पहुंचा। चालक की झपकी के कारण यह हादसा हुआ। लोग जान बचाने के लिए भागे। पुलिस ने मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 7 Oct 2024 11:49 AM
share Share

वजीरगंज, संवाददाता। कस्बे में सोमवार तड़के खराब बस को खींच कर ले जा रही प्रयाग डिपो की बस बेकाबू हो गई। बस ने पटरियों पर खड़ी बाइकों ठेलों व ढाबली को तोड़ दिया। बस बेकाबू देखकर लोगों ने भागकर जान बचाई। अयोध्या-गोण्डा मार्ग पर थाने के पास सब्जी मंडी लगती है। लोग तड़के चार बजे से यहां आना शुरू कर देते हैं इस दौरान सड़क पर भीड़ भी रहती है। गोंडा की ओर से खराब बस लेकर जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। उसकी चपेट में आकर बनवारीलाल की ढाबली, दीपक व मोहनलाल का ठेला तथा राजाराम पाल की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान पटरी पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हुई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने रास्ता खाली कराया। वहीं बस चालक गलती मानते हुए समझौते के बाद तय क्षतिपूर्ति देकर बस लेकर चला गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रयाग डिपो की बस अनियंत्रित हो गयी थी चालक और दुकानदारों से समझौता हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें