Two Injured in Old Rivalry Brawl in Khargapur Seven Charged रंजिशन मारपीट में दो लोग हुए जख्मी, रिपोर्ट दर्ज, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTwo Injured in Old Rivalry Brawl in Khargapur Seven Charged

रंजिशन मारपीट में दो लोग हुए जख्मी, रिपोर्ट दर्ज

Gonda News - खरगूपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमले कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 18 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
रंजिशन मारपीट में दो लोग हुए जख्मी, रिपोर्ट दर्ज

खरगूपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्ला चिकवा बधिया निवासी मोबीन व एजाज अहमद में पुरानी रंजिश है। इसी लेकर शनिवार देररात दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसमें मोबीन व एजाज को काफी चोंटे आयीं हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि एक पक्ष से ननकऊ उर्फ़ रिजवान,अब्दुल मुनाफ,शमीम व एजाज अहमद तथा दूसरे पक्ष से मोबीन, उसकी पत्नी नाजिमा, लड़का चांद बाबू उर्फ़ आरिफ के विरुद्ध हमला करने व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों घायलों को इलाज व परीक्षण के लिए स्थानीय सी एच सी भिजवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।