Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाTwo Buffaloes Die from Snake Bite in Karanailganj Flood Area

जहरीले जंतु के काटने से दो भैंस की हुई मौत

करनैलगंज के बाढ़ क्षेत्र बहुवन मदार मांझा में एक जहरीले जंतु के काटने से दो भैंसों की मौत हो गई। घटना के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने सैंपल लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि भैंसों की मौत सांप के काटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 03:21 PM
share Share

करनैलगंज। बाढ़ क्षेत्र बहुवन मदार मांझा में किसी जहरीले जंतु के काटने से दो भैंस की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने जांच कर सैंपल लिया है। तहसील करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुवन मदार मांझा के मजरा भवानीसिंह पुरवा निवासी शिव कुमारी पत्नी अकबाल सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी भैंसे गांव के ही पास खेत के किनारे चर रहीं थी। इसी दौरान अचानक एक के बाद एक करके दो भैंसे जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं। जबतक स्थानीय डाक्टर पहुंचते तबतक दोनों भैंस की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक भैंस की मौत सांप काटने से ही हुई है। क्षेत्र के पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पशुचिकित्सकों की टीम ने दोनों भैंस के पोस्टमार्टम के बाद सैंपल लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें