Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTransformer Spark Leads to Fire Eight Houses Burned and Cow Dies in Khargupur

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आठ घर जले

Gonda News - खरगूपुर में एक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आठ घर जल गए और एक गाय की जलकर मौत हो गई। आग लगने से लगभग आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आठ घर जले

खरगूपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आठ घर जल गए।वहीं एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। शनिवार दोपहर खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराहेमा के मजरा दर्जी पुरवा में अचानक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के पास बने नियामत के छप्परयुक्त मकान पर चिंगारी गिर गई जिससे आग लग गई। थोड़ी देर में सलामू, शब्बीर,जाकिर हुसैन,रज्जाक अली, शमीम,रफीक व यासीन के घर आग की चपेट में आ गए। वहीं, नियामत के एक गाय की जलकर मौत हो गई।

ग्रामीणों व फायर ब्रिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से नकदी, जेवर, कपड़ा, राशन व अन्य उपयोगी सामान जल गया। अचानक आग लगने से आठों अग्नि पीड़ितों का लगभग आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें