कुंभ मेले के लिए पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया
गोण्डा में महाकुम्भ मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों को साफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ड्यूटी की जिम्मेदारी, संवाद कौशल, और...
गोण्डा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा महाकुम्भ मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला स्तर पर रिजर्व किये गये एक निरीक्षक, 09 उपनिरीक्षक, 85 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को साफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि डियूटी पर अपने प्रतिबद्धताओं और जिम्मेदारियों का पालन करे। अपने आस पास के वातावरण का ध्यान रखें और विवेकशील रहे। महिला, बच्चों, वृद्ध व साधु संतो के संग आचरण एवं संवाद अच्छा बनाये। अपनी आवाज के लहजे और शारीरिक भाषा पर ध्यान दें। श्रद्धालुओं से समावेशी भाषा का प्रयोग व मुस्कुराकर अभिवादन करें। सभी अधिकारियों के नम्बर अपने पास रखने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने के लिए अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने , अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने व मेला ड्यूटी के दौरान विषम परिस्थितियों से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।