Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTragic Motorcycle Accident in Khargupur Youth Dies After Hitting Electric Pole

खंभे से टकराई बाइक, युवक की जान गई

Gonda News - खरगूपुर में एक युवक बाइक चलाते समय अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल सुरेश कुमार (38) को परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 3 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
खंभे से टकराई बाइक, युवक की जान गई

खरगूपुर (गोंडा),संवाददाता।बाइक सवार युवक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली खम्भे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे परिजनों ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगहा गांव निवासी सुरेश कुमार(38) पुत्र केशरी बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे खरगूपुर बाजार अपने पिता की दवा लेने गए थे। वापस आते समय खरगूपुर श्रावस्ती मार्ग पर अपने गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने सुरेश को घायल अवस्था में खरगूपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सुरेश की मौत पर उनके पिता, माता पतरका,पत्नी कमला देवी,लड़का दीपक(14),बेटी बेबी(8) व अंजली (4) रो रोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें