मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस शिनाख्त में जुटी
गोंडा के इटियाथोक रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने गुरुवार को मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय आसपास के लोग हैरान रह गए। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि उसकी उम्र करीब 25 वर्ष...
मेहनौन (गोंडा), संवाददाता। इटियाथोक रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 150C के पास मालगाड़ी के सामने एक युवक ने गुरुवार को कूदकर जान दे दी। रेलवे गेट के पास खड़े राहगीर घटना को देख दंग रह गए। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मामला कोतवाली इटियाथोक के इटियाथोक रेलवे स्टेशन का है। गुरुवार की सुबह नकहा जंगल डाउन गाड़ी गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी जैसे बिसुही नदी को क्रास कर इटियाथोक की तरफ जा ही रही थी उसी दौरान पिलर संख्या 200/3 के पास मौजूद एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मालगाड़ी चालक को कुछ पता चलता तब तक युवक का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर फैल गया। मालगाड़ी चालक ने मेमो के माध्यम से हादसे की सूचना इटियाथोक रेलवे स्टेशन को दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई लोग शव के शिनाख्त में जुटे रहे। स्टेशन मास्टर इटियाथोक विवेकानंद शुक्ला ने बताया गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे नकहा जंगल डाउन मालगाड़ी ट्रेन बलरामपुर की तरफ जा रही थी उसी दौरान रेलवे गेट संख्या 150C के पास एक अज्ञात युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी है। स्टेशन मास्टर ने बताया घटना की सूचना डायल 112 को दी गई है l।साथ ही रेलवे और जीआरपी पुलिस को भी सूचना दी गई है। सूचना के बाद पहुंची रेलवे और सिविल पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया और रेलवे ट्रैक पर आवागमन शुरू करवाया। रेलवे और सिविल पुलिस ने शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किए लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र करीब 25 वर्ष की बताई जा रही है उसके पास करीब 23422 की नकद राशि भी रेलवे पुलिस ने बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।