बाढ़ में डूबे दो युवकों की मौत, ग्रामीणों की सांसत बरकरार
नवाबगंज के ब्यौंदा माझा गांव के युवक विनोद पासवान का शव दत्तनगर गांव के पास बाढ़ के पानी में मिला। वह अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाते समय लापता हो गया था। वहीं, दुल्लापुर गांव के निकट एक और शव...
नवाबगंज, संवाददाता। घाघरा और सरयू में आए उफान के बाद नवाबगंज क्षेत्र के ब्यौंदा माझा गांव के युवक का शव मंगलवार को पड़ोसी गांव दत्तनगर गांव के निकट बाढ़ के पानी में उतराता मिला। वहीं, दुल्लापुर गांव के निकट सोती के तट पर मछली का शिकार करने गए डब्लू का शव मंगलवार सुबह ग्रामीणों के प्रयास से जलकुम्भी के नीचे मिल गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 106.07 के सापेक्ष 106.596 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर था। वहीं गिरिजा, शारदा व सरयू का कुल डिस्चार्ज 2 लाख 82 हजार 84 क्यूसेक जारी था।
सोमवार की शाम ब्यौंदा माझा के विनोद पासवान (25) घर में बाढ़ का पानी भर गया था। इसके चलते वह नाव पर अपने घरवालों और बकरी के बच्चे को लेकर सुरक्षित ठिकाने के लिए निकला था। परिवार को छोड़कर वह दोबारा नाव से निकला था। देर रात तक जब उसकी जानकारी नहीं मिल पाई तो पिता मंते उसकी तलाश में जुट गए। मंगलवार की सुबह दत्तनगर गांव में ब्यौंदा जाने वाली सड़क के पास युवक का शव उतराता दिखाई दिया। विनोद राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। पत्नी, तीनों बच्चे संतोष (5), रोशनी (4), रेशमी (2) गहरे सदमे में है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।