पहले बाजार से रस्सी लाया फिर फंदे से झूल गया युवक
Gonda News - वजीरगंज में कटरा गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक पंकज चौहान (24) शुक्रवार को बाजार जाने के बाद घर नहीं लौटा। शव नई रस्सी से लटका था, जिससे आत्महत्या का संदेह है। पुलिस मामले की...
वजीरगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के के मजरा कटरा गांव के बाहर शनिवार सुबह सड़क किनारे एक पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया है। बताया जाता है कि युवक शुक्रवार को वजीरगंज बाजार के लिए घर से निकला था लेकिन फिर घर वापस नहीं पहुंचा। शव नई रस्सी से लटकता पाया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक पहले बाजार से नई रस्सी लाया और फिर से फंदे लटक गया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि बस्ती जनपद के थाना परशुरामपुर मुडिलखा निवासी युवक पंकज चौहान (24) पुत्र स्व. बडकाने अपने मामा चंद्रभान के यहां कटरा में कई वर्षों से रह रहा था। उसके पिता की लगभग 14 वर्ष पहले एक ट्रेन हादसे में मौत हो गयी थी तथा माँ भी दस वर्ष पहले बीमारी के चलते चल बसी, तब से वह यहीं मामा के यहां रह रहा था। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर वजीरगंज बाजार जा रहा है, बताकर निकला था। देर रात तक जब नहीं लौटा तो लोगों को चिंता हुई। आसपास ढूंढा गया लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह शौंच के लिए गांव से बाहर आए लोगों ने सड़क के किनारे एक आम के पेंड से उसकी लाश लटकती हुई देखी और परिजनों को सूचना दी। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई। आसपास के गांवों की भीड़ मौका-ए-वारदात पर जमा हो गई।
मौका-ए-वारदात पर पड़ा मिला गमछा और जाकेट : मौका-ए-वारदात पर लाल सफेद धारी का गमछा व काली जाकेट भी बरामद हुई है। वहीं जिस रस्सी के सहारे लाश लटकती हुई पाई गई है, वह रस्सी भी नई है। इन सब बिन्दुओं को आधार बनाकर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा।
बोली नानी, अक्सर जान देने की बात करता था पंकज : मृतक युवक की नानी सुमिरता पत्नी विभूती रोते हुईं बताती हैं कि पंकज अक्सर जान देनी की बात करता था। कहता था कि जब हमारे कोई नहीं है तो फिर मैं जिंदा रहकर क्या करुंगा ? शुक्रवार को भी वह यही बात दोहराकर घर से निकला था। बूढ़ी नानी की रोते-रोते आंख पथरा गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।