Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाTragic Death of 12th Grade Student Due to Snake Bite in Tarabganj

सर्पदंश से 12वीं की छात्रा की मौत

तरबगंज में एक 17 वर्षीय छात्रा नेहा की सर्पदंश से मौत हो गई। रात में जहरीले सांप के काटने के बाद परिजनों ने उसे झाड़-फूक कराया और फिर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार में शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 4 Oct 2024 06:40 PM
share Share

तरबगंज, संवाददाता। सर्पदंश के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी ग्राम पंचायत की है। जहा गुरुवार की रात में नेहा उर्फ सन्नो 17 वर्ष पुत्री पप्पू मिश्रा घर के बरामदे में सोई हुई थी, रात में लगभग डेढ़ बजे किसी जहरीले सांप ने हाथ की अंगुली में काट लिया। रात में परिजनों ने झाड़ फूक कराया, सुबह इलाज के लिए तरबगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

उधर, वजीरगंज क्षेत्र के भगोहर पुरैना निवासी अनिल गोस्वामी को अज्ञात कीड़े के काटने पर सीएचसी लेकर प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित अनिल के अनुसार वो खेत में बैठा था तभी अचानक हाथ में कुछ चुभने का अहसास हुआ। पीड़ित ने सांप को भागते हुए देखा। अधीक्षक डॉ अशुतोष शुक्ल ने बताया कि सांप के काटने के लक्षण नही मिल रहे फिर भी प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात सीएचसी पर ही देखरेख में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें