गोण्डा-बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत
Gonda News - तरबगंज के खाले शीशव गांव में एक युवक की कार पीडी बंधा के किनारे खाई में पलट गई। युवक का नाम हनुमान शरण उर्फ पंकज तिवारी था। वह अपने पिता को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए जा रहा था, लेकिन उसकी कार...

तरबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खाले शीशव गांव निवासी एक युवक की कार पीडी बंधा के किनारे खाई में पलट गई। इलाज के लिए के जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि हनुमान शरण उर्फ पंकज तिवारी को रविवार सुबह सूचना मिली कि उनके पिता जगदम्बा प्रसाद चिवरहा के पास पीडी बंधा मार्ग पर बाइक से सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं। सुबह करीब नौ बजे पंकज 42 वर्ष अपने पिता को लाने के लिए निकले थे। इसी बीच पीडी बंधा मार्ग पर अनियंत्रित हो कार गहरी खाई में पलट गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए सोहावल अयोध्या ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्नी वंदना और बच्चों समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के 12 वर्ष का एक शिवांक व प्राची 20 व शिवांशी 18 वर्ष दो बेटी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।