छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ
गोण्डा के सेंट जेवियर्स स्कूल में यातायात माह के तहत जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के महत्व को बताया।...
गोण्डा। सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को यातायात माह के तहत जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एसपी विनीत जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। एसपी विनीत जायसवाल ने सड़क सुरक्षा 'यातायात माह' के दृष्टिगत सेंट जेवियर्स स्कूल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपी ने कहा यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इन्होंने उपस्थित छात्र, छात्राओं व शिक्षकगण को यातायात नियमों के पालन करने, कराने का संदेश दिया। बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे। नाबालिक बच्चो का वाहन चलाना वर्जित है। दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है। चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे। गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उदित नरायण पालीवाल, प्रधानाचार्या व शिक्षकगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।