बाइक सवार को ट्राली ने मारी टक्कर,दो घायल
Gonda News - लखनऊ मार्ग स्थित लालपुर गांव के पास शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मारी। दो युवक घायल हुए और मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए। नग्गू की हालत गंभीर है।
झंझरी। लखनऊ मार्ग स्थित लालपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर में बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी । बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए।इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गोगिया गोसाईं पुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय मैकू लाल उर्फ बृजेश व 30 वर्षीय नग्गू पुत्र सरजू दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर गोण्डा कचहरी पेशी पर आए थे। पेशी से वापस घर जा रहे थे। लखनऊ की तरफ से गोण्डा की तरफ आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। नग्गू की हालत गम्भीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।