बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को एनएचएम से मिले तीन डाक्टर
Gonda News - गोंडा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में तीन नए एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती हुई है। इनमें से दो डॉक्टरों को इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के रूप में और एक को ब्लड बैंक में नियुक्त किया गया है। इससे इमरजेंसी में...
- दो डाक्टरों को ईएमओ के पद पर तो एक को ब्लडबैंक में मिली तैनाती - ईएमओ की कमी हुई पूरी, अब जेआर को नहीं करनी पड़ेगी इमरजेंसी
गोण्डा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को तीन एमबीबीएस डाक्टर मिले हैं। इनमें दो चिकित्सकों को इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के पद पर तो एक को ब्लडबैंक में तैनाती दी गई है। तीन नए डाक्टरों की तैनाती हो जाने से इमरजेंसी में डाक्टरों की कमी अब पूरी हो गई है। अब जूनियर रेजीडेंट को इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी।
मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में लगातार डाक्टरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट डाक्टरों के साथ ही चार दर्जन से अधिक जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती हो चुकी है। अभी हाल ही में एनएचएम से तीन एमबीबीएस डाक्टर अस्पताल को उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें डॉ. अरिहंत मिश्रा व डॉ. राजीव रंजन को इमरजेंसी मेडिकल आफिसर तो डॉ. अरुण कुमार वर्मा को ब्लडबैंक में तैनाती दी गई है। एनएचएम के जिला प्रोग्राम मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को तीन एमबीबीएस डाक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एमडब्ल्यू खान ने बताया कि एनएचएम से तीन डाक्टरों के मिलने के बाद इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले डाक्टरों की कमी पूरी हो गई है। अब तक डाक्टर न होने से जेआर से भी इमरजेंसी ड्यूटी में काम लेना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।