Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsThree MBBS Doctors Assigned to Baboo Ishwar Sharan Hospital Emergency Duty Shortage Resolved

अस्पताल को एनएचएम से मिले तीन डाक्टर

Gonda News - गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को एनएचएम से तीन एमबीबीएस डाक्टर मिले हैं। इनमें से दो इमरजेंसी मेडिकल आफिसर और एक ब्लडबैंक में तैनात किया गया है। इससे इमरजेंसी में डाक्टरों की कमी पूरी हो गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 2 Dec 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

गोण्डा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को तीन एमबीबीएस डाक्टर मिले हैं। इनमें दो चिकित्सकों को इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के पद पर तो एक को ब्लडबैंक में तैनाती दी गई है। तीन नए डाक्टरों की तैनाती हो जाने से इमरजेंसी में डाक्टरों की कमी अब पूरी हो गई है। अब जूनियर रेजीडेंट को इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में लगातार डाक्टरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट डाक्टरों के साथ ही चार दर्जन से अधिक जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती हो चुकी है। अभी हाल ही में एनएचएम से तीन एमबीबीएस डाक्टर अस्पताल को उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें डॉ. अरिहंत मिश्रा व डॉ. राजीव रंजन को इमरजेंसी मेडिकल आफिसर तो डॉ. अरुण कुमार वर्मा को ब्लडबैंक में तैनाती दी गई है। एनएचएम के जिला प्रोग्राम मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को तीन एमबीबीएस डाक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एमडब्ल्यू खान ने बताया कि एनएचएम से तीन डाक्टरों के मिलने के बाद इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले डाक्टरों की कमी पूरी हो गई है। अब तक डाक्टर न होने से जेआर से भी इमरजेंसी ड्यूटी में काम लेना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें