Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsThree Days Missing Youth Found Hanging in Mankapur Hotel Room

घर से लापता युवक का होटल में मिला शव

Gonda News - मनकापुर के एक होटल में पंखे से लटकते मिली युवक की लाश। मुकेश प्रजापति तीन दिन पहले घर से लापता हुआ था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होटल में दूसरी पहचान से रुका था युवक।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 Aug 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

मनकापुर, संवाददाता। घर से तीन दिन पहले से लापता युवक की लाश मनकापुर के एक होटल में पंखे से लटकते मिली है । होटल के मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है कि थाना खोड़ारे के बनगवां निवासी युवक मुकेश प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति अपने घर से तीन दिन पहले छह अगस्त को गांव के एक व्यक्ति की बाइक से निकला था। जब शाम को घर वापस नही पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने खोड़ारे थाने में 08 अगस्त को गुमशुदी दर्ज करायी । शनिवार को रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में पंखे से लटकता उसका शव पाया गया है।

छह अगस्त रात में ही होटल आ गया था युवक : होटल के मैनेजर अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि छह अगस्त की रात युवक ने लगभग साढे नौ बजे होटल में आकर कमरे की मांग किया। आईडी मांगने पर कहा कि आधार कार्ड भूल गया हूं। बाइक का पेपर है वही लिख लीजिये। बताया कि मेरा नाम अजय गौतम है, जो पेपर में है। इसी नाम से कमरा बुक करा लिया। दूसरे दिन आठ अगस्त को दिन के 11 बजे वह नीचे से समोसा व कुछ और खाने का सामान लेकर ऊपर कमरे में चला गया।

बेड़ पर कुर्सी रखकर पंखे से लगाई फांसी : मैनेजर ने बताया कि नौ अगस्त शुक्रवार रात आठ बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो कमरे के पास जाकर दरवाजे को ढकेला तो दरवाजा खुल गया। देखा तो वह गद्दे को हटाकर प्लास्टिक की कुर्सी बेड़ पर रखकर बेडशीट से सीलिंग फैन से गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया था। घटना की सूचना होटल मालिक मदन सिंह को दिया तथा आसपास के लोगों को बताकर पुलिस को सूचित किया । मौके पर कोतवाल संतोष कुमार मिश्र व सीओ आरके सिंह पहुंचे। पुलिस की जांच में पता चला कि वह बाइक मुकेश अजय गौतम की मांग कर लाया था।

पिछले माह ही लुधियाना से घर आया था मुकेश : मृतक के बड़े भाई विनोद प्रजापति ने बताया मेरा छोटा भाई मुकेश लुधियाना से घर पिछले माह में आया था। वह लुधियाना में सिलाई का काम करता था। मृतक की शादी हो चुकी है और एक 11 माह का बच्चा भी है। कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें