खेत गई लड़की को पीटा, कील-कुंडल छीने
Gonda News - रुपईडीह में एक किशोरी को खेत में लगी थुनिया को तोड़ने का विरोध करने पर गांव के तीन लोगों ने मारा-पीटा। किशोरी के दादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना कौड़िया थाना क्षेत्र के उसरैना गांव में...

रुपईडीह, संवाददाता। खेत से घर वापस आते समय सोमवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में लगी थुनिया को तोड़ने का विरोध करने पर किशोरी को मारा-पीटा। साथ ही उसके कील व कुण्डल छीन लिए। इसकी शिकायत किशोरी की दादी मिथिलेश कुमारी ने पुलिस से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरैना के मजरा शिवदास पुरवा के निवासी शिवनारायन की पत्नी मिथलेश कुमारी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि उसकी नातिन चांदनी तिवारी खेत में गई थी। वहां से वापस आने पर गांव के ही तीन लोगों ने खेत में लगी थुनिया तोड़ दिया।
विरोध करने पर तीन लोगों ने उसकी नातिन को मारा-पीटा और कील व कुण्डल छीन लिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।