गोण्डा-फसल चराने व मारपीट के मामले में चार पर केस
तरबगंज में चार लोगों के खिलाफ जानवरों से फसल चरवा लेने और विरोध करने पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महंगूराम ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण ने उसके खेत को नुकसान पहुंचाया और विरोध करने पर उसे और...
तरबगंज। जबरन जानवरों से फसल चरवा लेने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप में तरबगंज पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महंगूराम पुत्र गंगापासी निवासी भेदौरा पसियनपुरवा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके खेत को विपक्षीगण राजू, रग्धू, जनकराम व सुभाष ने जानवरों से चरवा लिया है। विरोध जताया तो विपक्षी एक अक्तूब को रात में पीड़ित के घर पर आकर अभद्रता करते करने लगे, मना किया तो लाठी, डण्डे से मारने लगे। शोर मचाने पर लड़की धनपता व प्रभादेवी दौड़ी तो उन्हे भी मारा पीटा है। एसओ राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।