तरबगंज में साढ़े पांच करोड़ से होंगे विकास कार्य
Gonda News - तरबगंज में ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत 3 करोड़ और मनरेगा के लिए 2.5 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। विभिन्न योजनाओं पर...

तरबगंज, संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत तरबगंज की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि डीजीसी क्रिमिनल बसंत शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडे रहे। बैठक में राज्य वित्त 15वां वित्त योजना अंतर्गत तीन करोड़ व मनरेगा क्षेत्र पंचायत अंश की ढाई करोड़ की परियोजना की स्वीकृति दी गई। बैठक में आवास सर्वे, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, वृद्धा, विधवा, विकलांग की पेंशन, स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं व पंचायती राज विभाग की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ रवि कुमार गुप्ता, एडीओ आईएसबी अमरीश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कमलेश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अष्टभुजा मिश्र, मोनू तिवारी प्रधान टकटोना, प्रधान संघ के अध्यक्ष लालजी सिंह, आरडी तिवारी, संगीता सिंह, नीलम, विशाल पाठक, रामचंद्र मिश्रा, गुड्डू सिंह, अयोध्या तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।