मोहन राठौर आज बिखेरेंगे भोजपुरी की छटा
तरबगंज के घांचा बीकापुर में बरियाडीह मेला का आयोजन किया गया। विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मेला समिति के सदस्यों को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। मेला में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय और...
तरबगंज, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के घांचा बीकापुर में बरियाडीह मेला में विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मेला समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने में सहयोग करें। जिससे मेला सकुशल संपन्न कराया जा सके। मेला अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि 18 अक्तूबर को भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय और गायक मोहन राठौर रहे हैं। अयोध्या से आए रामलीला कलाकारों ने मेघनाथ वध का संजीव मंचन दिखाया गया। मेघनाथ वध के तुरंत बाद प्रभु के जयकारे होने लगे। विधायक ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला बरियाडीह में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी दिखी। भीड़ में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मेले में पुलिस कर्मियों की भारी व्यवस्था की गई है। वहीं मेले के प्रवेश द्वार पर बैरिया लगाकर अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर बनाई हुई थी। करीब एक किलोमीटर की दूरी में सजावट और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। मंच के आसपास की भव्य सजावट देखते ही बनती है। वहीं मेला कमेटी ने मेलार्थियों को बैठने के लिए महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में तरह-तरह की दुकानों के साथ ही झूले की भी व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।