Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाStudents Honored for Sports Achievements at Block Resource Center

खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को सम्मानित किया

ब्लाक संसाधन केंद्र मसकनवा पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी ने विजेता बच्चों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 23 Nov 2024 05:09 PM
share Share

छपिया, संवाददाता। जिला और मंडल स्तर पर हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले बच्चों को ब्लाक संसाधन केंद्र मसकनवा पर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी ने ब्लाक के विजेता बच्चों, शिक्षकों,अनुदेशकों को सम्मानित किया । 49वीं बेसिक परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को तथा ब्लाक स्तर से जिला मंडल स्तर तक बेहतर सहयोग करने वाले शिक्षकों व अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी ने किया। मंडल स्तर पर प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ रानीपुर की आस्मां ने 200 मीटर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय मनीपुर ग्रांट की अंकित ने 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेकर सफल होना गौरव की बात है। सभी को सफल बच्चों से सीख लेना चाहिए । इस अवसर पर पूरन चन्द्र गुप्त ,राज मंगल पांडेय,ऋषि तिवारी,रवि शंकर त्रिपाठी,अतुल कुमार मालवीय,आलोक पांडेय,स्वदेश मिश्र,अशोक वर्मा,मानवेंद्र पांडेय,अजय शुक्ल,पवन यादव,विकास वर्मा,दिलीप कमांडो,पवन कुमार रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें