Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाStrict Review of Anganwadi Workers Performance on Ration Distribution by CDPO Durgesh Gupta

गोंडा-राशन वितरण में ढिलाई में लगाई कड़ी फटकार

रुपईडीह में बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की। राशन वितरण में शिथिलता पर कार्यकत्रियों को फटकार लगाई और शीघ्र शत प्रतिशत राशन वितरण का आदेश दिया। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 17 Sep 2024 12:01 PM
share Share

रुपईडीह, संवाददाता। बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। राशन वितरण में शिथिलता मिलने पर संबंधित कार्यकत्रियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि शीघ्र ही शत प्रतिशत राशन वितरण कर सूची उपलब्ध कराएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी। सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता ने समीक्षा के दौरान अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण में शिथिलता मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से राशन बांटकर रिपोर्ट भेजने का कहा। सीडीपीओ ने केंद्र पर शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहने, पोषण ट्रैकर, पिटारा ऐप पर शत प्रतिशत फीडिंग करने, टीकाकरण सत्र पर सैम और मैम बच्चों का वजन जांच करने, केंद्र के साफ-सफाई करते हुए गृह भ्रमण कर नए लाभार्थियों के पंजीकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र श्रीवास्तव, सुनीता वर्मा, केशव राम, कुसुम तिवारी, अरुण हंस, सुशील मौर्य, शिवकुमारी, नीलम, शिवदेवी, किरण गुप्ता, निराला मिश्रा ,सविता देवी, शशि कुमारी, कंचन विश्वकर्मा ,मंजू देवी, संतोष कुमारी, मिथिलेश त्रिपाठी, तारा देवी, रामादेवी, पूनम देवी आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख