सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले जाएंगे जेल: डीएम
मनकापुर में डीएम नेहा शर्मा ने सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। 118 शिकायतों में से 20 का निस्तारण किया गया। बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की पारिवारिक पेंशन के लिए...
मनकापुर, संवाददाता। सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिये । जिससे बार - बार ऐसी शिकायतें न आएं। सरकारी भूमि चकमार्ग, तालाब, खलिहान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों की जगह जेल होनी चाहिये। यह बातें मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में शिकायते सुनते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कही। मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 118शिकायतें आयीं, जिसमें मौके से 20 शिकायतों का निस्तारण किया गया। पीड़िता सावित्री देवी निवासी भिटौरा ने शिकायत किया कि वह 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला है। उसके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा थे, जिनकी मृत्य 2017 में हो गयी है। परिवारजन प्रमाण पत्र तहसील से न मिलने से पारिवारिक पेंशन नहीं बन पा रही है। डीएम ने तत्काल जांच करके परिवारजन प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश एसडीएम को दिया। भरपुरवा निवासी राजमन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शिकायत किया कि गांव में बीस वर्ष पुराने खंडजे वाली सार्वजनिक मार्ग पर दंबगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे खराब सड़क को नया बनाने के लिए इंटरलांकिग का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत पहले भी सीडीओ व एसडीएम से की गयी थी लेकिन शिकायत का निस्तारण नहीं कराया गया। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीएम यशवंतराव व छपिया थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण आज ही तत्काल हटवाकर रास्ता पर अतिक्रमण करने वालों को जेल भेजा जाये। पिपरा तप्पा कोट निवासी शिव कुमार सिंह ने बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर ऐसे लोगों को भू माफिया घोषित कर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। धुसवा के विश्वनाथ चकमार्ग खाली कराने की मांग किया। मदनापुर की संगीता ने नाली निर्माण कराने की मांग किया। अम्बरपुर के रतीराम ने रास्ते में कटीला तार लगा कर रास्ता बाधित करने की शिकायत किया। परसा के सूर्यमणि तिवारी ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया। वनटांगिया अशरफाबाद के राजाराम ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत किया। बार एसोसिएशन के मंहामंत्री अजय शुक्ला व वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल शुक्ल ने तहसील में जीर्णोद्धार के नाम पर बिना कार्य हुए चालीस लाख रूपये व्यय का बोर्ड लगाने के मामले की जांच कराने की मांग किया। इस मौके पर एसपी विनीत जायसवाल, डीएसओ कृष्ण गोपाल पान्डेय, डीपीआर ओ लालजी दूबे, सीओ आरके सिंह, एसडीएम यशवंत राव व तहसीलदार सतपाल सिंह सहित तमाम जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।