Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsSP Leader Lalchand Gautam Attacked by Goons in Gonda Police Registers Case

सपा नेता पर दबंगों ने बोला हमला, घायल

Gonda News - गोण्डा में सपा नेता लालचंद गौतम पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 19 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता पर दबंगों ने बोला हमला, घायल

गोण्डा, संवाददाता। सपा नेता व लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम पर मंगलवार रात आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने उन्हें पीटकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ सपा नेता को रात में ही मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम का आरोप है कि वह मंगलवार रानीपुरवा गोण्डा अपने आवास से अपने पैतृक गांव झौहना जा रहे थे। रास्ते में चंदवतपुर अपने मित्र दिलीप मौर्या के यहां रुके हुए थे। जब वह वहां से घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तो इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग पहुंचे और जाति सूचक अपशब्द देते हुए हमला बोल दिया। कहा कि तुम अखिलेश यादव का बहुत पोस्ट करते हो। उनका आरोप तो यह भी है कि दबंगों ने उन पर फायर किया और राड से मारकर लहूलुहान कर दिया। इस हमले में उनका सिर फट गया और वह वहीं जमीन पर गिर गए। इसके बाद मित्र दिलीप मौर्या के सहयोग से आसपास के लोग उन्हें लादकर बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे और इलाज कराया। सपा नेता पर हुए हमले की खबर पाकर अन्य सपा नेता भी अस्पताल पहुंचे और हालचाल लिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल देहात संजय कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें