विकास कार्यों की ऑडिट संबंधी प्रशिक्षण दिया
Gonda News - रुपईडीह में ब्लॉक मुख्यालय पर सोशल आडिट टीम और जनप्रतिनिधियों की एंट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें मनरेगा कार्यों, प्रधानमंत्री आवास और वृद्धा पेंशन के ऑडिट पर दिशा-निर्देश दिए गए। जिला...
रुपईडीह, संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को सोशल आडिट टीम के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की एंट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायतों में मनरेगा से किए गए कार्यों, प्रधानमंत्री आवास व वृद्धा पेंशन के ऑडिट के बारे में सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश समझाए गए। जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि त्रिपाठी ने एंट्री कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्राम पंचायत में मनरेगा से हुए कार्यों, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं वृद्धा पेंशन की सूची व अभिलेखों को सोशल आडिट टीम के सदस्यों को समय से उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सहयोग करने के लिए कहा। सोशल आडिट टीम के सदस्यों को बिना भेदभाव व प्रलोभन के ग्राम पंचायतो में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अभिलेखों के मिलान करने एवं खुली बैठक में कार्यों की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट समय से सक्षम अधिकारियों को भेजने के लिए आह्वान किया। इसी प्रकार जिला कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार शुक्ला, बीडीओ अभय कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी आजम खान, एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह व प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अमित अवस्थी ने भी लोगों को ऑडिट के बारे में कई टिप्स दिए। इसमें एपीओ राजेश सोनी, दिवाकर पांडेय, मनरेगा लिपिक अशोक कुमार, दर्शन पाल सिंह, यमुना प्रसाद , राजेश चौधरी, अमरजीत, मालिक राम, गरिमा यादव, मोहन कुमार मंगलम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार गौतम, चंद्रशेखर मिश्रा,मून पाठक, संतोष कुमार पांडेय,रिंकू,रमेश चौरसिया,हनुमंत लाल मिश्रा, बृजेंद्र शुक्ला, प्रदीप तिवारी,रिंकू मिश्रा, अनिल पाण्डेय, रवि मिश्रा, दिनेश कुमार, सुखदेव तिवारी, विश्वनाथ शुक्ला, रविंद्र कश्यप, सभी ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक सोशल आडिट टीम के सदस्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।