सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी से आम आदमी हुआ बेहाल
गोण्डा जिले में सरसों तेल, दाल और सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। 15 दिनों में सरसों तेल की कीमत 35 से 40 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। आलू 35 रुपए और टमाटर 80 रुपए प्रति किलोग्राम के हो गए...
गोण्डा,संवाददाता। जिले में सरसों तेल, दाल और सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से आम आदमी परेशान हो गया है। 15 दिनों में सरसों तेल की कीमतों में करीब 35 से 40 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। जबकि लहसुन की कीमतों को सुनकर लोग मुंह फेर लेते हैं। आलू 35 और टमाटर 80 पर पहुंच जाने से लोग अब सब्जी के रेट सुनकर भौचक्के रह जाते हैं। पितृ पक्ष में मंहगाई से लोग श्राद्ध खर्च में भी कटौती करने पर मजबूर हो गए। लोगों का कहना है कि मंहगाई से लोगों का बजट बिगड़ चुका है। मजदूरी करने वाले लोग भी मंहगाई से परेशान हैं। पहले तो लोग आलू से ही काम चला लेते थे। मगर इस बार आलू 30 से 35 रुपए प्रति किग्रा पहुंच चुका है जबकि टमाटर 80 रुपए, शिमला मिर्च 140, बैंगन 40 रुपए, परवल 80 रुपए, प्याज 60 रुपए, करैला 40,तरोई 30 रुपए, भिंडी 20 रुपए, लौकी 20, कद्दू 30 रुपए,हरी मिर्च 80 रुपए, हरी धनियां 400, अरबी 60, निबू 120 प्रति किग्रा के दाम पर बिक रही है। वही लहसुन की कीमतों को सुनकर लोग डर जाते हैं क्योंकि खुले बाजार में 320 से 350 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। उधर दालों के दामों में भी उछाल आया है। अरहर दाल 180, चना दाल 100, मूंग दाल 100, उरद दाल 160, मटर दाल 80 रुपए प्रति किग्रा के रेट पर बिक रहा है।
15 दिनों में 35 से 40 रुपया बढ़ी सरसों तेल की कीमत : जिले में खुदरा बाजार में सरसों तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी परेशान हैं। लोगो का कहना है कि बीते दो सप्ताह में ही 35 से 40 रूपए प्रति लीटर सरसों तेल की कीमतों में तेजी आई है। सरसों तेल 170 से 180 रुपये प्रतिलीटर तक पहुंच चुका है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली तक सरसों तेल का रेट दो सौ रुपए पार तक जा सकता है। लोगों ने बढती कीमतों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।