श्री बाल रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
Gonda News - सकरौरा में प्रसिद्ध श्री बाल रामलीला महोत्सव का रविवार को रामायण गान के साथ शुभारंभ हुआ। 1998 से हर साल स्थानीय कलाकार प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन करते हैं। पहले दिन मुकुट, वस्त्र, शस्त्र व रामायण...
करनैलगंज, संवाददाता। सकरौरा ग्रामीण के प्रसिद्ध श्री बाल रामलीला महोत्सव का रविवार को रामायण गान के साथ औपचारिक शुभारंभ हुआ। ग्राम छतईपुरवा के ब्रह्मचारी बाबा स्थान पर वर्ष 1998 से हर वर्ष स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। रविवार को पहले दिन रामायण गान और रामलीला में प्रयोग होने वाले मुकुट, वस्त्र, शस्त्र व रामायण का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया तथा आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ पांच दिवसीय श्री बाल रामलीला का महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर बब्लू पाण्डेय, गुरुदयाल पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, रवि पाण्डेय, लालबाबू पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, हरिकेश पाण्डेय, गुलशन पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, संतोष विश्वकर्मा, राजू पाण्डेय, छोटे तिवारी, रजत ओझा, जितेन्द्र शुक्ल, रणविजय शुक्ला, नानबाबू पाण्डेय, आशीष, अमित, विपिन, अतुल, सुमित, रितेश सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।