गोंडा-सड़क-नाली निर्माण के साथ जाम से मिले निजात
Gonda News - मनकापुर के शास्त्री नगर वार्ड में नवसृजित कालोनी में सड़क, सीसी रोड और नाली का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में जलजमाव और सड़क की पटरी गिरने से लोग...
मनकापुर, संवाददाता। नगर पंचायत के मोहल्ला शास्त्री नगर नवसृजित कालोनी जो राजमहल के पश्चिम व उत्तर दिशा में बसी हुई है उसमें पक्की सड़क, सीसी रोड व नाली नहीं बनी है। इसके कारण शास्त्री नगर वार्ड में नया घर बनाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बरसात में कीचड़ व भारी बारिश से कालोनी में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। यहां से बाशिंदों ने सभासद और चेयरमैन से सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग किया है। वहीं सड़क की पटरी नीचे गिर जाने से अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं। वहीं, शास्त्रीनगर के स्टेशन तिराहे के पास सड़क सुकरी होने पर कभी-कभी घंटों जाम लग जाता है। वार्ड संख्या छह शास्त्रीनगर में करीब 850 मतदाता है। यहां की जनसंख्या दो हजार ज्यादा बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में बनी सड़क के उत्तरी दिशा में वार्ड के ज्यादातर मकान बने हुए हैं। इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय, कन्या जूनियर हाईस्कूल, बैंक, डाकघर जैसी सुविधा इस वार्ड में है। अशरफपुर रोड पर शास्त्रीनगर मोहल्ले में प्रसिद्ध काली मंदिर बना हुआ है। जहां प्रतिदिन पूजापाठ के साथ समय-समय पर भंडारे का आयोजन होता रहता है। शास्त्री नगर में एक शिव मंदिर के पास स्थित तालाब का वर्तमान में सुंदरीकरण नगर पंचायत की तरफ से कराया जा रहा है। काम पूरा होने जाने के बाद मोहल्ले में एक रमणीय स्थल भी हो जाएगा। रेलवे स्टेशन के समीप होने पर कुछ होटल व रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं। शास्त्रीनगर में रोजाना नगर पंचायत के सफाईकर्मी सभी सड़कों को चमाचम रखते हैं।
इस मोहल्ले में ही राजघराने के कुंवर अतुल सिंह व स्वर्गीय विक्रम सिंह की हवेली बनी हुई है। जहां आज भी राज परिवार के कुछ सदस्य शानो शौकत के साथ अपने महल में निवास करते हैं। मंगलभवन से डाकघर तक सड़क व नालियां साफ दिखती हैं। इस मोहल्ले में नगर पंचायत की विभिन्न निधियों से विकास कार्य कराये जा रहे हैं। कालीमंदिर के पास से स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज तक अभी जल्द ही सीसी रोड व नाली का निर्माण दिखाई दे रहा है। वही मनकापुर से आईटीआई जाने वाली रोड से अशरफपुर गांव जाने वाली सड़क बनायी गयी है। इसके आगे पीडब्यूडी ने नगर की सीमा होते हुए अशरफपुर गांव तक सड़क बनाई है। इस सड़क के भी दक्षिणी पटरी पर शास्त्री नगर के दर्जनों मकान बने हुए हैं। मोहल्ले में सभी पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ सार्वजनिक शौचालय भी बना है।
दो सड़कें बनने की आस लगाए बैठे हैं मोहल्लेवासी: शास्त्री नगर में नवसृजित कालोनी जो राजमहल के पश्चिम व उत्तर दिशा में बसी हुई है उसमें पक्की सड़क, सीसी रोड़ व नाली नहीं बनी है। इसके चलते नया मकान बनवाने वालों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ व भारी बारिश से कालोनी में जलजमाव की स्थिति बन जाती है।
बोले लोग...
फोटो 7-अरविंद गुप्ता
मनकापुर के शास्त्रीनगर वार्ड में सभी नगरीय सुविधाएं मुहैया हो रही है। ज्यादा कुछ समास्या नजर नहीं आती है। स्टेशन तिराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
-अरविंद गुप्ता
फोटो 8-अमन गुप्ता
हमारे मोहल्ले में एक विवाहघर की और आवश्यकता है जिससे लोगों को शादी-विवाह करने में आयोजन स्थल की समस्या न हो। साथ ही सड़क की पटरी का निर्माण कराने की जरूरत है।
-अमन गुप्ता
फोटो 9-राजदीप
शास्त्रीनगर वार्ड में स्थित हमारे घर के पास अभी जल्द ही सीसी रोड निर्माण हुआ है। घर के पास तालाब का जीर्णोद्धार भी हो रहा है। फिलहाल विकास कार्यों से हम लोग संतुष्ट रहे।
-राजदीप
फोटो 10-सुनील जायसवाल
हमारे मोहल्ले में सड़क के उत्तर तरफ की पटरी सड़क से नीची है जिसमें इंटरलाकिंग लगाए जाने की आवश्यकता है। यहां अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है।
-सुनील जायसवाल
फोटो 11-दुर्गेश गुप्ता
हमारे मोहल्ले में एक पार्किंग स्थल की आवश्यकता है जिससे बाजार आने वाले लोगों को अपने वाहन आसानी से खड़ा करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही बाजार में दुकानों से सामने सड़कों पर जाम नहीं लगेगा।
फोटो 12-अभिषेक गुप्ता
हमारे शास्त्री नगर में डाक बंगले के पास सड़क किनारे की पटरी नीची है जिसे ऊंची कराके इंटरलाकिंग लगाना बहुत जरूरी है। इस पर गिरकर अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं।
-अभिषेक गुप्ता
फोटो 13-मुकेश चौबे
हमारे मोहल्ले में लगभग सभी सुविधाएं बिजली, पानी, सडक, गरीबों को राशन कार्ड आदि की सुविधाएं मिल रही है। नवसृजित कालोनी में सीसी रोड व नाली की आवश्यकता है।
-मुकेश चौबे
फोटो 14-जुबेदा खातून
हमारे मोहल्ले में जो इंटरलाकिंग लगी थी वह पेयजल की नयी पाइप डालते हुए टूट गयी है जिसे दोबारा लगवाने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि सभासद और चेयरमैन इस ओर ध्यान देंगे।
-जुबेदा खातून
बोले जिम्मेदार
शास्त्री नगर की जनता की सभी समास्याओं के निराकरण के लिए मैं सदैव तैयार रहता हूं। शंकर सहाय के घर से होते हुए दीप नरायन पान्डेय के घर तक जल्द ही सीसी रोड व नाली का प्रस्ताव देकर स्वीकृत कराया है। काम जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं, मदन सिंह के होटल के उत्तर तरफ से नव सृजित कालोनी में चौबे ब्रेड वाले के घर तक सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
-वैभव सिंह, सभासद
नगर पंचायत के शास्त्रीनगर वार्ड में काफी हद तक विकास कार्य कराए जा चुके हैं। वार्ड सभासद ने जो प्रस्ताव दिया है उसकी स्वीकृति भी हो गयी है जल्द ही सीसी रोड व नाली बनना शुरू हो जायेगा। अन्य वार्डों के साथ यहां भी नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है। थोड़ी बहुत जो कमियां हैं उसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।
-दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू सोनी, चेयरमैन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।