Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाSchool Operators Seek Exam Centers in Gonda UP Board Exams Approach

यूपी बोर्ड: स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लिखा सिफारिशी पत्र

गोण्डा में स्कूल संचालक परीक्षा केंद्र बनाने के लिए माननीयों के पास सिफारिशी पत्र लेकर जा रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 127 केंद्रों की सूची जारी हुई है। कई पूर्व मंत्री और विधायक भी अपने क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 20 Nov 2024 05:06 PM
share Share

परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर माननीयों की चौखट पर स्कूल संचालक -दो पूर्व मंत्री/विधायक ने परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर डीएम को लिखा पत्र

-जनप्रतिनिधियों का पत्र लेकर केंद्र बनवाने को लेकर घूम रहे स्कूल संचालक

गोण्डा, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 127 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी गई है। इसके बाद से स्कूलों को केंद्र बनवाने को लेकर माननीयों के सिफारिशों का दौर शुरू हो गया है। इन दिनों केंद्रों पर आपत्ति लेने का काम चल रहा है। जिले में दर्जनों स्कूल संचालकों केंद्र बनाने के लिए विभाग से लेकर माननीयों की चौखट पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। एक दर्जन से अधिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर माननीयों ने सिफारिशी पत्र भी लिखा है।

कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में सात कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि ये विद्यालय पहले यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं। साथ ही परीक्षा कराने के लिए सभी मानक पूरे कर रहे हैं। गौरा से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने डीआईओएस को लिखे पत्र में साबरपुर स्थित इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने बालिकाओं के हित और विद्यालय के मानक पूरे होने पर परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी लिखा पत्र : जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने नरायनपुर ईधा स्थित इंटर कॉलेज को इस वर्ष परीक्षा केंद्र न बनाने पर डीआईओएस को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय परीक्षा केंद्रों के मानकों को पूरा करता है। विद्यालय में 17 कमरे हैं, चारों तरफ चारदीवारी और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। एक पाली में 450 छात्रों के परीक्षा में बैठने की व्यवस्था है।

दो पूर्व मंत्रियों ने भी की सिफारिश: परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दो पूर्व मंत्रियों/विधायक ने भी पत्र लिखा है। मनकापुर से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने डीएम को लिखे पत्र अपने विस क्षेत्र के दो स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की है। वहीं, पूर्व मंत्री व बलरामपुर सदर से भाजपा विधायक पलटू राम ने डीएम को पत्र लिखकर जिले के बेहड़ा चौबे में संचालित स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कहा है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा स्कूल संचालक माननीयों व प्रमुख नेताओं का सिफारिशी पत्र हाथ में लेकर घूम रहे हैं। उधर, परिषद से 25 के बाद फाइनल सूची जारी होने के बाद डीआईओएस कार्यालय में केंद्रों को लेकर मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रा का निर्धारण किया गया है। फिलहाल आपत्तियों के निस्तारण के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी।

-डा. रामचंद्र, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें