Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाSaryu River Floods Villagers Evacuate Amid Ongoing Erosion in Nawabganj

संपर्क मार्ग पानी में डूबे, ढेमवा रोड पर पीड़ितों ने ली शरण

नवाबगंज में सरयू नदी का बाढ़ से क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। साकीपुर और तुलसीपुर में कटान जारी है, जिससे लोग पलायन कर रहे हैं। बाढ़ से प्रभावित गांवों में जैतपुर, दुल्लापुर, और महेशपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 17 Sep 2024 05:26 PM
share Share

नवाबगंज, संवाददाता। माझा क्षेत्र के दर्जनो गांव और घरों तक पांव पसार लेने के बाद सोमवार की शाम से सरयू ने खामोशी अख्तियार कर रखी है। साकीपुर और तुलसीपुर गांव में धीमी गति से कटान की विनाशलीला भी जारी है। इससे बाढ़ पीड़ितों की धड़कनें बढ़ गई हैं। नदी के रुख को देखते हुए बाढ़ से घिरे मजरों के लोगों का पलायन मंगलवार को भी जारी रहा। ब्यौंदा माझा, दत्तनगर, साकीपुर और तुलसीपुर माझा के तमाम बाढ पीड़ितों ने ढेमवा रोड के किनारे अपने पालतू मवेशियों के साथ शरण ले रखी है। बाढ़ से गम्भीर रूप से प्रभावित होने वाले गांवों में जैतपुर, माझाराठ, दुल्लापुर, इन्दरपुर, चौखड़िया, कटरा भोगचन्द, महेशपुर, लोलपुर और दुर्गागंज शामिल है। वहीं, महंगूपुर, तुरकौली, कनकपुर, बालापुर, नवाबगंज गिर्द आदि गांव आंशिक तौर पर प्रभावित है। ढेमवा रोड के दोनों तरफ बसे दर्जनो गांवो तक पहुंचने के लिए अब नाव ही एकमात्र साधन है। सभी सम्पर्क बाढ़ के पानी में डूबे हैं। दर्जनो स्कूलों मे पानी भरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख