12 कुओं का जीर्णोद्धार, ग्रामीण गदगद
बालपुर में ग्रामीणों ने खस्ताहाल कुओं के जीर्णोद्धार पर खुशी व्यक्त की। ग्राम प्रधान के प्रयासों से गांव के कई कुएं पुनर्जीवित हो रहे हैं। पंद्रहवें एवं राज्य वित्त के तहत बीस कुओं का जीर्णोद्धार किया...
बालपुर। भारतीय संस्कृति की पहचान खस्ताहाल पड़े कुओं के जीर्णोद्धार पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम प्रधान के इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत बमड़ेरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़कऊ तिवारी ने बताया कि उनके गांव में दर्जनों कुएं हैं। जो प्रयोग में न होने से खस्ताहाल हो गए और पशुओं के लिए खतरा बन गए थे।एक दिन गांव के बसंत लाल चौबे के भैंस की पड़िया कुएं में गिर गई तो उन्होंने आकर कहा कि कम से कम इन जीर्ण-शीर्ण कुओं का जीर्णोद्धार करवा दीजिए। पंद्रहवां एवं राज्य वित्त के अंतर्गत बीस कुओं का जीर्णोद्धार कराने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में चयनित किया गया है। जिसमें से अभी तक बारह कुओं का जीर्णोद्धार करा दिया गया है शेष का काम शुरू है। शीघ्र ही सभी का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भगौती प्रसाद , शिवमूरत ,श्री चन्द्र ,शम देवल, अलखराम, वरकत, प्रदीप चौवे, दिलीप ,बावू मिश्रा, बब्लू चौवे, वसन्त लाल, वीपी मिश्रा आदि के घरों के सामने खस्ताहाल हाल पड़े कुओं का जीर्णोद्धार हो चुका है। ग्राम प्रधान के इस पहल पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।